खगड़िया जिला कांग्रेस कमेटी की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष डॉo अविनाश कुमार अविनाश की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में हुई,

Spread the love

आज 08 दिसंबर 2025, सोमवार को खगड़िया जिला कांग्रेस कमेटी की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष डॉo अविनाश कुमार अविनाश की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में हुई,

जिसमें दर्जनों की संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों के बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिनियुक्त खगड़िया जिला पर्यवेक्षक मनोज शर्मा ने बताया की आगामी 14 दिसंबर 2025 को वोट चोर गद्दी छोड़ के मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया जा रहा है,केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने मुझे खगड़िया भेजा है, जिसमें आप सबों की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसी को लेकर महारैली की सफलता के लिए आज की बैठक आयोजित की गई है, उन्होंने कहा की विगत बिहार विधानसभा आम चुनाव से पूर्व जिस तरह लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया, काटा गया और मनमाने ढंग से मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई जिसके कारण बिहार में महागठबंधन की हार हुई, जबकि पूरे बिहार में वर्तमान एनडीए सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश था, तथा लोग बदलाव के मूड में थे फिर भी महागठबंधन की हार हुई कहीं ना कहीं सरकार एवं चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध रही है,इसलिए महारैली के माध्यम से देश की जनता को कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है,

उक्त मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश ने भी चुनाव आयोग की भूमिका को संदेह के घेरे में बतायाl उपस्थित कांग्रेसजनों ने वर्तमान एन डी ए सरकार एवं चुनाव आयोग के खिलाफ महारैली में भाग लेने का संकल्प लिया l उक्त मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ़ गुड्डू पासवान, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राज किरण ठाकुर,अजय ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी प्रीति वर्मा, सूर्यनारायण वर्मा, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार

अधिवक्ता, सुभाष रत्न अधिवक्ता, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अरुण कुमार,राजीव कुमार रंजन,मनोज मिश्रा,जिला सचिव राजीव उर्फ़ गुड्डू,प्रदेश डेलिगेट उदय यादव, शोभाकांत चौधरी, प्रमोद राय,पप्पू कुमार पासवान,नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, कार्यकारी नगर अध्यक्ष एकलव्य पटेल, मानसी प्रखंड अध्यक्ष प्रतिभा कुमारी, संतोष चंद्रवंशी, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया, फूलचंद यादव, विवेकानंद सिंह, मोहम्मद इजराइल, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद मेराज, एवं जोतेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Corona Update
error: Content is protected !!