प्रेस विज्ञप्ति
आज 06 जनवरी 2026 को खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी की एक जिला स्तरीय बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में जिला अध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश की अध्यक्षता में तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रतिनियुक्त खगड़िया जिला प्रभारी मनोज शर्मा की उपस्थिति में हुई,बैठक में दर्जनों की संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर कांग्रेस को कमजोर करने का आरोप लगाए,कांग्रेसजनों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति आस्था और विश्वास व्यक्त किया परन्तु राहुल गांधी द्वारा भेजे गए

नेताओं पर कांग्रेस के साथ विश्वासघात एवं धोखाधड़ी एवं कांग्रेस को कमजोर करने का आरोप लगायाl कांग्रेसजनों ने कहा की ऐसे नेताओं पर कार्यावाई हो तभी कांग्रेस मजबूत हो पायेगी,साथ ही जिला,प्रखंड और पंचायत कमिटी का गठन हो और कर्मठ कांग्रेसजनों को नई जिम्मेदारी मिलनी चाहिए,इन कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया की मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष का मनोनयन कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष के बिना अनुशंशा के बनाया जाता है,जिसके कारण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष के साथ तालमेल में नहीं रहने के कारण भी कांग्रेस कमजोर होती है,उपस्थित कांग्रेसजनों ने जिला प्रभारी मनोज शर्मा से मांग की आप अपनी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को देंl जिला प्रभारी मनोज शर्मा ने सभी कांग्रेसजनों को आश्वसत किया और कहा की आप सभी कांग्रेसजनों की सभी शिकायत्ते दूर होगी साथ उन्होंने कहा कि हम सभी को बिहार में कांग्रेस की हार से हताश होने की जरुरत नहीं है,

हम कांग्रेसजन केन्द्र एवं राज्य के एन डी ए सरकार की नाकामी को सदन से सड़क तक तथा आम जनता के बीच लेकर जाएंगे तथा कांग्रेस सरकार में लाए गए जनहित में योजना को यह एन डी ए सरकार नाम बदलकर तथा योजना के बजट में कटौती कर जनता के साथ विश्वासघात कर रही है, उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के नाम से मनरेगा का भी नाम बदलकर महात्मा गांधी जी के आत्मा को ठेंस पहुंचाने का काम किया है, जिसको कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी, इसके खिलाफ आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा उक्त मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान ने भी कांग्रेस की मजबूती पर बल दिया एवं कांग्रेसजनों के कथन पर सहमति जताई उक्त मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुमार सिन्हा, पूर्व प्रत्याशी प्रीति वर्मा, कांग्रेस नेता सूर्यनारायण वर्मा, मनोज मिश्रा, शोभाकांत चौधरी,जिला प्रवक्ता अरुण कुमार अधिवक्ता, जिला महासचिव कैलाश शर्मा, अर्जुन स्वर्णकार,रामचंद्र यादव,प्रमोद राय,राजीव कुमार रंजन,संतोष चंद्रवंशी,पप्पू कुमार पासवान, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष घनश्याम सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अरुण कुमार,कार्यालय मंत्री अवनी कुमार,नगर अध्यक्ष रौशन चन्द्रबंशी, कार्यकारी नगर अध्यक्ष एकलव्य पटेल, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र चौरसिया, अलौली प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार पंकज,चौथम प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सिंह,फिरोज आलम,अर्जुन यादव,फूलचंद्र यादव, चन्दन कुमार यादव,वीर प्रकाश यादव,देवानंद ठाकुर आदि उपस्थित थे l