*जनता के हर दुःख–सुख में साथ निभायेंगे : सदर विधायक*
*मेहसौड़ी में विधायक का सम्मान समारोह, जदयू सदस्यता अभियान सह कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित*
खगड़िया, 30 दिसंबर।

सदर प्रखंड की गौड़ा शक्ति पंचायत अंतर्गत ग्राम मैहसौड़ी पंचायत भवन परिसर में सोमवार को सदर विधायक बबलू कुमार मंडल का सम्मान समारोह सह जदयू सदस्यता अभियान एवं जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया राजेश सिंह ने की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सदर विधायक बबलू कुमार मंडल, जदयू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार फोगला, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री एवं जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया का अंगवस्त्र, माला एवं बुके भेंट कर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कई लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए जनता दल (यू) की सदस्यता ग्रहण की।

इसके उपरांत विधायक बबलू मंडल ने 165 गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच इस कराके की ठंढ़ से बचाव के लिए गर्म वस्त्र कम्बल का वितरण कर उन्हें राहत पहुंचाई। उन्होंने आयोजन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता के हर दुःख–सुख में सदैव साथ खड़े रहेंगे तथा विकास के हर मोर्चे पर लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का निरंतर प्रयास करेंगे। उन्होंने खगड़िया विधानसभा क्षेत्र को सुंदर एवं विकसित बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
मौके पर कुलदीप सिंह पटेल, संतोष कुमार साह, विपुल कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया विंदेश्वरी महतो, मोहम्मद वसीम, अंगद कुमार, विंदेश्वर रजक, अनिल प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
बताते चलें कि सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने मंगलवार को उत्तर माड़र पंचायत के सारो,बेतहा,कमाथान,मोधरा, मुसहरी एवं छमसिया गांव के लोगों के बीच सघन जदयू सदस्यता अभियान चलाया, जहां सैकड़ों लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई गई।