अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश

Spread the love

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से जिला कांग्रेस कार्यालय, खगड़िया में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदल कर VB-GRAM-G कर दिया गयाl उक्त प्रस्तावित कानून के ग्रामीण रोजगार और अजीविकाओं पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को लेकर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए खगड़िया जिला प्रभारी सह पर्यवेक्षक एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व सचिव मनोज शर्मा ने कहा की हमारे नेता सोनिया गाँधी के पहल पर तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने काम के अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल करते हुए 7

सितम्बर 2005 में अधिनियम पारित कर कानूनी अधिकार दिया था, लेकिन नरेन्द्र मोदी की सरकार ने महात्मा गॉंधी के नाम से चलाये जा रहे योजना का नाम बदलकर उनके सशरीर के बाद नाम का भी हत्या कर रही है, जिस गांधीजी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लडा गया, विश्व में उदाहरण है कि भारत जैसा देश जहाँ सशस्त्र सेना के खिलाफ सत्य अहिंसा और सत्याग्रह के बल पर अंग्रेजों को हारना पड़ा और देश छोडना पड़ा था, उस गांधी जी जिनको विश्व के दुसरे देश अपने संसद भवन और अपने चेम्बर में गांधीजी की प्रतिमा लगाते हैं, आज नरेंद्र मोदी की सरकार महात्मा गॉंधी की आत्मा का भी सम्मान नही किया। यह कानून 2 फरवरी 2006 को देश के 200 जिला और बिहार के 19 जिला को शामिल कर लागू किया गया था,बाद में 2008 में पूरे देश में लागू कर दिया गया था। खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश ने प्रेस वार्ता में कहा कि 2009 में महात्मा गॉंधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर बीजेपी की सरकार उनके रुह को रुला दिया। VB- G Ram G अगर कोई बड़ी लाइन खिंचना चाहते थे, तो इसी तरह कोई दूसरा योजना भाजपा सरकार को चलाना चाहिए था, देश के महात्मा गांधीजी आर्दश हैं, हम जिला कांग्रेस खगड़िया के साथियों के साथ मिलकर संर्घष करेंगे यह सरकार इतिहास को तोड़ मरोड़ कर रही हैं, जनता सब देख रही है,इसे हम जनता के अदालत में लेकर जायेंगे,कल 11 जनवरी को खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी

बापू स्मारक बलुआही खगड़िया के समक्ष एक दिवसीय उपवास एवं प्रतिकात्मक विरोधी करेगी तथा 12 जनवरी को खगड़िया जिला के ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों को बतायेंगे एवं 30 जनवरी को खगड़िया जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा। उक्त मौके पर प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिन्हा, सूर्यनारायण वर्मा, पूर्व प्रत्याशी प्रीति वर्मा,कार्यालय मंत्री अवनी कुमार,सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी,कांग्रेस नेता अर्जुन यादव, प्रमोद राय,चन्दन कुमार यादव एवं देवानंद ठाकुर आदि उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Corona Update
error: Content is protected !!