अवैध वसूली को बंद किया जाए नहीं तो होगा। बड़ा आंदोलन ।

Spread the love

आज दिनांक 18 दिसंबर 2024 को कोशी कॉलेज के मैदान में ई– रिक्शा संघ खगड़िया के बैनर तले एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया

बैठक का नेतृत्व अधिवक्ता रौशन कुमार ने किया बैठक मुख्य रूप से खगड़िया शहर के नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद खगड़िया एवं रेल प्रशासन खगड़िया के द्वारा लगभग 10 जगह पर ई रिक्शा चालकों से जबरन अवैध वसूली के खिलाफ किया गया उक्त बैठक में ई रिक्शा संघ के विशेष बुलावे पर पूर्व नगर सभापति राजद जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव उपस्थित हुए उन्होंने कहा कि ई –रिक्शा चालकों का आर्थिक शोषण एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है यह कहीं से उचित नहीं है ई रिक्शा चालक अपने दैनिक मजदूरी का आधा से ज्यादा हिस्सा अवैध वसूली करने वाले को जबरन देने पर मजबूर हैं हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि शहर में जगह-जगह हो रही अवैध वसूली को बंद किया जाए नहीं तो हम लोग इसके खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ेंगे वही ई-रिक्शा संघ का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता रौशन कुमार ने कहा कि नगर परिषद खगड़िया के द्वारा ई-रिक्शा से शहर में चार से पांच जगह अवैध वसूली किया जा रहा है वहीं रेल प्रशासन खगड़िया के सानिध्य में भी छह जगह अवैध वसूली का खेल चल रहा है जबकि ई रिक्शा चालकों को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता है रौशन कुमार ने कहा कि हम जिला प्रशासन और खगड़िया रेल प्रशासन से मांग करते हैं की अवैध वसूली का खेल बंद किया जाए और ई रिक्शा चालकों को शुद्ध पेयजल शौचालय ,ई–रिक्शा चार्जिंग पॉइंट ,ई रिक्शा ठहराव का पर्याप्त जगह का व्यवस्था किया जाए नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा जिसका नाम होगा

सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं वही रिक्शा चालक अजीत कुमार, राजा कुमार, दीपक कुमार, मिथुन कुमार, लक्ष्मण कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि आर्थिक दोहन के साथ-साथ मानसिक प्रताड़ना भी झेलना पड़ता है हम ई_रिक्शा चालकों को कहीं पुलिस लाठी से पीटने लगता है तो कहीं दबंग को टैक्स नहीं देने पर दबंगों द्वारा पीटा जाता है गाली दिया जाता है प्रताड़ित किया जाता है आखिर हम लोग इस बेरोजगारी भरी जिंदगी में क्या करें यदि हम लोगों को अवैध वसूली से मुक्त नहीं किया जाएगा तो हम लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे उक्त बैठक में दीपक कुमार, फुलेंद्र यादव ,मुरारी यादव, जय जय राम यादव, गोरेलाल सिंह, सचिन कुमार, राजेंद्र पंडित ,राणा झा ,प्रकाश सिंह, संतोष पासवान ,प्रभु सदा, निवास जी, विकी कुमार ,मंगेश कुमार, सुजीत कुमार, प्रीतम सहनी,चंदन कुमार, मुकेश शाह, मुकेश राम , मो समसाद, राजाराम, मोहम्मद परवेज, बृजनंदन ठाकुर सहित लगभग सैकड़ो की संख्या में ई–रिक्शा चालक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Corona Update
error: Content is protected !!