125 यूनिट मुफ्त बिजली और पेंशन बढ़ोतरी को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष ने जताया मुख्यमंत्री का आभार*

Spread the love

*125 यूनिट मुफ्त बिजली और पेंशन बढ़ोतरी को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष ने जताया मुख्यमंत्री का आभार*

खगड़िया, 20 जुलाई।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने रविवार को कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में की गई जनकल्याणकारी घोषणाओं—जैसे हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि ₹4 सौ से बढ़ाकर ₹11 सौ करने और नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा—को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति खगड़िया वासियों की ओर से आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, महासचिव पंकज कुमार उर्फ पिंकू सिंह मुखिया, अनुज कुमार शर्मा और नरेश कुमार भी मौजूद थे।

I
बबलू मंडल ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को अंधेरे से निकाल कर विकास और उजाले की राह पर अग्रसर किया है। आज राज्य के हर गांव, हर घर, और हर खेत तक बिजली की पहुंच है, गरीबों के घर भी दीया -लालटेन के जगह बिजली की रौशनी मिल रही है। जो पहले के शासनकाल में कल्पना मात्र थी।”उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 56 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त सोलर पैनल और अन्य उपभोक्ताओं को सब्सिडी आधारित सहायता देकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की नई इबारत लिख रही है।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद शासन के समय बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर थी। “उस दौर में अपहरण, हत्या, लूट और भ्रष्टाचार जैसी घटनाएं आम थीं। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के समदर्शी नेतृत्व में सामाजिक न्याय के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क,पुल-पुलिया, बिजली और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ दर्ज की गई हैं। बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने लिए कानून का राज स्थापित किया।

जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के प्रत्येक पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या मंडप विवाह भवन निर्माण, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ते में डेढ़ गुना वृद्धि, जीविका दीदियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण व पंचायत व नगर निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण जैसे कदमों ने बिहार को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है।ये सभी कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन आस्था और सेवा की प्रतिबद्धता का परिचायक है।

उन्होंने कहा कि अब तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 38 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री के 2025 से 2030 के बीच एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देने के संकल्प को उन्होंने अत्यंत सराहनीय बताया।

प्रेस वार्ता के समापन पर बबलू मंडल ने कहा, काम करने वाले नीतीश कुमार को बिहार की जनता एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाएगी और गाल बजाने वालों को आगामी चुनाव में नकार देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Corona Update
error: Content is protected !!