जाति आधारित जनगणना राष्ट्रीय धर्म की विशिष्टता : परिमल कुमार*

Spread the love

*जाति आधारित जनगणना राष्ट्रीय धर्म की विशिष्टता : परिमल कुमार*

खगड़िया।
जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित एक भव्य प्रेस वार्ता में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने कहा कि जाति आधारित जनगणना केवल आंकड़ों का संग्रह नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय धर्म और भारतीय संस्कृति की विशिष्टता है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष 1990-94 से ही पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं सवर्ण गरीबों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने बिहार में जातिगत जनगणना कर एक मिसाल कायम की है।

परिमल कुमार ने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भी पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराने का जो निर्णय लिया है, वह ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी, तब उन्होंने जातिगत जनगणना का विरोध किया और इसे टालने का काम किया।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस घोषणा को सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम बताया और कहा कि मोदी सरकार का यह निर्णय आजादी के बाद पहली बार ओबीसी, ईबीसी, एससी-एसटी और गरीब सवर्णों को उनकी वास्तविक हिस्सेदारी दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ पसमांदा और अन्य वर्गों को भ्रमित करने में लगे हैं।

रालोमो के प्रवक्ता राहुल कुमार ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस की सरकारों ने कभी ओबीसी प्रधानमंत्री नहीं बनाया और न ही इस वर्ग को समुचित प्रतिनिधित्व दिया। उन्होंने कांग्रेस पर ओबीसी विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया।

जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि बिहार मॉडल पर देशभर में जातिगत जनगणना कराने का निर्णय एनडीए सरकार का ऐतिहासिक और सराहनीय कदम है। इससे ‘जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी भागीदारी’ का सिद्धांत जमीन पर उतर सकेगा।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, रालोमो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष रामवलि राम ने कहा कि जाति आधारित जनगणना से पूरे देश में सामाजिक न्याय को नई दिशा मिलेगी और डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण, डॉ. लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के सपनों का भारत बनेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की और प्रदेश से आए सभी प्रवक्ताओं एवं जिला पदाधिकारियों का अंग वस्त्र और माला से भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जदयू मीडिया पैनलिस्ट डॉ. मधुरेन्द्र पांडेय, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष कुमार राय, लोजपा (रामविलास) के जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, हम पार्टी के जिला प्रवक्ता पंकज यादव, जदयू उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, उपाध्यक्ष सुबोध यादव, जदयू नेता डॉ. विद्यानंद दास, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रभाकर चौधरी मंटून, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जिला महासचिव राजीव रंजन, अनुज शर्मा, पंकज चौधरी, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात शर्मा, संजय पोद्दार, राजीव कुमार ठाकुर, नरेश कुमार, भाजपा जिला महामंत्री डॉ. इन्दूभूषण कुशवाहा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद साह, सुनील चौधरी, आलोक विद्यार्थी, पूर्व जिला महामंत्री सुनील साह सहित एनडीए घटक दलों के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Corona Update
error: Content is protected !!