मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर जदयू सतर्क, खगड़िया में समीक्षा बैठक आयोजित*

Spread the love

*मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर जदयू सतर्क, खगड़िया में समीक्षा बैठक आयोजित*

*बीएलए-1 एवं पार्टी पदाधिकारियों को दिए गए अहम निर्देश*

खगड़िया, 15 जुलाई।
जनता दल (यूनाइटेड) मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बेहद गंभीर दिख रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में खगड़िया सदर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की। जबकि मंच संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार भाग लिये, जिनका स्थानीय नेताओं ने भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया। बैठक में बीएलए-1 प्रतिनिधि, प्रमुख पार्टी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


प्रवक्ता परिमल कुमार ने अपने उद्बोधन में जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के आह्वान पर आज 15 से 17 जुलाई तक प्रत्येक दिन दो पालियों क्रमशः (11:00 बजे व 2:00 बजे) में जिले के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें आयोजित किया जाना है, जिसमें खगड़िया सदर के बाद 16 जुलाई को अलौली और 17 जुलाई को बेलदौर एवं परवत्ता विधानसभा क्षेत्र की बैठक होंनी है। साथ ही 18 जुलाई को इन क्षेत्रों की आवश्यकतानुसार फिर से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बैठकें संबंधित विधानसभा या प्रखंड में ही होनी चाहिए ताकि स्थानीय प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

बैठकों में जिला संगठन प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, बीएलए-1, बीएलए-2, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, साथ ही पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि 20 जुलाई 2025 तक बीएलए-2 के फॉर्म हर हाल में जमा कराए जाने हैं। इसके लिए संबंधित बीएलए-1 और प्रभारी अपने प्रभार क्षेत्र में ही कैम्प करेंगे और काम को अंतिम रूप देंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बीएलए-2 का फॉर्म भरने से पहले उसकी फोटो अवश्य जमा लें और मुख्यालय को फोटो सहित फार्म उपलब्ध कराएं।

परिमल कुमार ने कहा कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार, संबंधित पदाधिकारियों और नेताओं के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसके माध्यम से सभी आवश्यक निर्देश और दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया जाएगा। साथ ही, सभी जिलों को पार्टी मुख्यालय द्वारा इस संबंध में विधिवत सूचना भी जारी कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का मूल उद्देश्य यह है कि एक भी सही मतदाता छूटे नहीं,फर्जी मतदाताओं का नाम जूटे रहे नहीं।साथ ही पुनरीक्षित मतदाता सूची स्वच्छ, सटीक और पारदर्शी हो। उन्होंने विशेष तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए सर्वांगीण विकास कार्यों को बेखूबी चर्चा किया।

जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी चुनावों के मद्देनज़र मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर पार्टी कोई कोताही नहीं बरतेगी।साथ ही उन्होंने कहा कि सही मतदाता सूची से ही पार्दर्शी मतदान की परिकल्पना संभव हो सकता है। यूं कहें तो इस अभियान में लगे सजग व सक्रिय जदयू के कार्यकर्त्ताओं के बल पर बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत 2025 से 30 फिर नीतीश का संकल्प साकार होंना सुनिश्चित है।विपक्ष के लिए बिहार में सीएम पद का वैकंसी ही नहीं है। यदि है भी तो बिहार के छात्र -छात्राएं और सक्षम युवाओं के लिए विपक्ष के लिए नहीं।

इस अवसर पर अलौली विधानसभा प्रभारी नन्दलाल राय,जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष सह बेगूसराय विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल,रामविलास महतों, लोहा सिंह मुखिया, श्रीकांत सिंह कुशवाहा, नन्दलाल मंडल, जिला महासचिव सह बीएलए -01राजीव रंजन, दिलीप पोद्दार, शनिचर सदा, प्रखंड अध्यक्षों में रामप्रकाश सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सावन कुमार बंटी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया, दिलीप कुमार सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र महतों, जयजयराम कुमार , रूदल पासवान,,नवनीत कुमार सिंह, गुड्डू कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Corona Update
error: Content is protected !!