आज छोटी दीपावली के अवसर पर यूथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया जी की प्रेरणा से खगड़िया विधानसभा के विभिन्न महादलित बस्तियों मे यूथ फाउंडेशन खगड़िया के पदाधिकारी और सदस्यो ने बच्चों के बिच मिठाई, फूलझरी और टॉफी का वितरण किया गया।

इन छोटे छोटे बच्चों के साथ दीपोत्सव की खुशियों को साझा करना एक सुखद अनुभूति प्रदान करता है।इन बच्चों की मुस्कुराहट ने यूथ फाउंडेशन के सभी सदस्यो को ऊर्जाँवित कर दिया। इस मौके पर यूथ फाउंडेशन, खगड़िया के अध्यक्ष सुनील शाह जी, सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी, कोषाध्यक्ष हर्ष केडिया जी, डॉ अमित आनंद जी,सह सचिव अक्षय सूरी जी, मयंक बजाज जी, समाजसेवी शुभम शहंशाह जी, शुभम कुमार जी, अभिषेक फोगला जी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष संतोष जी, शुभम केडिया, हर्षवर्धन जी, शुभम वर्मा जी, निकुंज कुमार,विश्वजीत सहनी जी, ऋषि यादव जी,
खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के निम्न वितरण स्थल :-

01- NH 31
02- पूर्वी हरदाश्चक
03- अशोक चौक सोनमनकी रोड
04- खैरी खुटहा, सोनमनकी
05- मोहनपुर
06- मथुरापुर
07- कोठिया.
मे जाकर दीपावली की खुशियाँ साझा की।