प्रगति यात्रा पर आ रहे सीएम के कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में*

Spread the love

*प्रगति यात्रा पर आ रहे सीएम के कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में*

*डीडीसी एवं जदयू जिला अध्यक्ष ने अलौली गढ़ घाट एवं हेलीपैड स्थल का मुआयना किया*

*चाक चौबंद सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया: डीडीसी*
अलौली/खगड़िया,14 जनवरी

प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलौली प्रखंड के अलौली गढ़ घाट बागमती नदी पर निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे। बागमती नदी किनारे शिलान्यास कार्यक्रम स्थल एवं अलौली चौक स्थित राज्य संपोषित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,अलौली के मैदान में बने हेलीपैड एवं चाक चौबंद सुरक्षा की जो व्यवस्था की गई है, उसका मुआयना मंगलवार को उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया तथा जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया ने बताया कि अलौली महेशखूंट एवं खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की सारी तैयारी अंतिम चरण में है। चाक चौबंद सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया है। उनकी यात्रा खगड़िया वासियों के लिए खुशियली लायेगी।

वहीं जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि 16 जनवरी को विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बेहतर तरीके से तैयारी की जा रही है, जो अंतिम चरण में है। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी का भूरी भूरी प्रशंसा किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार खगड़िया वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात देने वाले हैं,जो ऐतिहासिक होगा।
मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, बखरी विधानसभा प्रभारी अजय मंडल, जदयू के जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा , जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अलौली, अंचल अधिकारी अलौली, जदयू जिला महासचिव दिलीप कुमार पोद्दार,जिला महासचिव राजीव रंजन, जदयू नेता राजवर्धन कुशवाहा एवं धर्म सिंह आदि पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि स्थलीय मुआयना के क्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Corona Update
error: Content is protected !!