*कमिश्नर ने लिया गद्घाट हेलीपैड स्थल का जायजा*
*सीएम की प्रगति यात्रा की तैयारी पूर्ण: कमिश्नर*
*सुरक्षा कि की गई पुख्ता इंतजाम*
*जदयू के बैनर पोस्टर झंडा एवं तोरण द्वार से पटा खगड़िया*
अलौली 15 जनवरी 2025

16 जनवरी को तीसरे चरण में प्रगति यात्रा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का खगड़िया आगमन होने जा रहा है। जिसकी तैयारी को लेकर जिले के अलौली चौक स्थित राज्य संपोषित माध्यमिक विद्यालय के मैदान में निर्मित हेलीपैड , गढ़ घाट अलौली जहां बागमती नदी पर प्रस्तावित पुल का निर्माण होना है। वहां शीलाधार स्थल , खगड़िया शहर के बायपास रोड एवं महेशखूंट चौक स्थित पशु आहार कारखाना छठ घाट इत्यादि का जायजा लिया । सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। अलौली गढ़ घाट का जायजा लेने के क्रम में जिला पदाधिकारी डीसी पुलिस अधीक्षक बखरी विधानसभा प्रभारी अजय मंडल सहित दर्जनों पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

वहीं जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जदयू की पूर्व जिला अध्यक्ष साधना देवी सदा, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री , सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, उपाध्यक्ष रामविलास महतो, जिला महासचिव राजीव रंजन, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा, दिलीप कुमार पोद्दार, अंगद कुमार, जदयू नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद के जेष्ठ पुत्र सुनील कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, अलौली प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बंटी छात्र जिला अध्यक्ष सिद्धांत कुमार उर्फ छोटू सिंह, जय जय राम कुमार आदि जदयू नेताओं ने अलौली, खगड़िया शहर के कचहरी रोड- अंबेडकर पथ, एमजी मार्ग, बायपास रोड महेंशखूंट इत्यादि जगहों पर तोरणद्वार, पोस्टर, बैनर एवं जदयू के झंडा से पाट दिया है। खगड़िया को जदयूमय कर दिया गया है। जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने सीएम नीतीश कुमार के खगड़िया आगमन पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा की सीएम के आगमन को लेकर खगड़िया वासी काफी उत्साहित हैं। चुकी कल विकास पुरुष लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों के द्वारा खगड़िया वासियों को बहुत बड़ी लगभग 5 सौ करोड़ से अधिक की राशि की लागत से खगड़िया के विकास के लिए सौगात मिलाने जा रहा है। कल का दिन खगड़िया के लिए ऐतिहासिक और स्वर्णिम दिन होगा।