खगड़िया तीसरे चरण का प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज खगड़िया आये

Spread the love

– खगड़िया तीसरे चरण का प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज खगड़िया आये

खगड़िया तीसरे चरण का प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , मंत्री अशोक सिंह ,बिजय चौधरी आज खगड़िया आये करीब 430 करोड़ की लागत से 95 योजना का शिलान्यास और उद्धघाटन किया गया ।
सुरक्षा पुख्ता इंतजाम के बीच ।
तीसरे चरण में प्रगति यात्रा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का खगड़िया आगमन हुआ ।

सबसे पहले महेशखूंट चौक स्थित पशु आहार कारखाना का शिलान्यास किये और स्थल का जायजा लिया ।
उसके बाद यहाँ से
जिले के अलौली प्रखंड स्थित राज्य संपोषित माध्यमिक विद्यालय के मैदान गए जहाँ गढ़ घाट अलौली बागमती नदी पर प्रस्तावित पुल का निर्माण होना है। का उद्धघाटन किया गया । खगड़िया शहर के बायपास रोड का उद्धघाटन और शिलान्यास किया गया ।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता इंतजाम किया गया था ।
जिला पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक खगड़िया दर्जनों पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
सीएम नीतीश कुमार के खगड़िया में सीएम के आगमन को लेकर खगड़िया वासी काफी उत्साहित नजर आए । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों के द्वारा खगड़िया वासियों को बहुत बड़ी सौगात लगभग 430 सौ करोड़ की राशि की लागत से खगड़िया के विकास के लिए सौगात दिया गया । आज का दिन खगड़िया के लिए ऐतिहासिक और स्वर्णिम दिन रहा । सीएम के स्वागत एवं अभिनन्दन को लेकर जगह-जगह तोरणद्वार बैनर पोस्टर और पार्टी के झंडे से पाट दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Corona Update
error: Content is protected !!