खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी की जिला स्तरीय बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में हुई

Spread the love

आज 22 अप्रैल 2025 को खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी की जिला स्तरीय बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में हुई,जिसमें जिला अध्यक्ष डाॅ0 अविनाश कुमार अविनाश की अध्यक्षता में तथा जिला प्रभारी विकास कुमार वुडानिया एवं पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान की उपस्थिति में काफी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।


अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार अविनाश ने कहा कि अलाकमान ने जो मुझपर विश्वास व्यक्त किया उसपर खड़ा होने का हरसंभव प्रयास करुंगा,तथा संगठन को धारदार एवं मजबूत बनाने के लिए प्रखंड अध्यक्षों के साथ साथ पंचायत अध्यक्षों को लेकर हर बुथ पर बी एल ए-2 की नियुक्ति तथा जनसंपर्क अभियान चलाकर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा उनके द्वारा किए गए जनहित के कार्य तथा राहुल गांधी का संदेश घर घर पहुंचाने का कार्य करना है,तथा मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के समक्ष उजागर करना है। जिला प्रभारी विकास कुमार वुडानिया ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए प्रखंड अध्यक्षगण को जिला अध्यक्ष के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा तथा गांव- गांव में जाकर कांग्रेसी विचारधारा के लोगों को पंचायत अध्यक्ष बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस को मजबूत करना होगा उन्होेंने कहा कि जो प्रखंड अध्यक्ष काम करने में सक्षम नहीं है,तो उन्हें अपना पद छोड़ दें ताकि काम करने वाले दुसरे लोगों को मौका मिलना चाहिए।उन्होंने मोदी एवं नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि इसबार नीतीश कुमार की एन डी ए सरकार का जाना तय है। पूर्व जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने संगठन की मजबूती को लेकर जो भी कदम उठाए जाएंगें उसमें पूर्ण सहयोग वर्तमान जिला अध्यक्ष के साथ रहेगा,तथा देश को बर्बाद करने वाली केन्द्र की मोदी सरकार एवं बिहार के नीतीश कुमार की सरकार को उखाड़ फेकने का काम करना होगा। उक्त मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकिरण ठाकुर सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Corona Update
error: Content is protected !!