पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एनडीए ने निकाला कैंडल मार्च, आतंकियों के खिलाफ जताया आक्रोश*

Spread the love

लोकेसन खगरिया

*पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एनडीए ने निकाला कैंडल मार्च, आतंकियों के खिलाफ जताया आक्रोश*

खगड़िया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने और आतंकवाद के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए जनता दल यूनाइटेड (जदयू), भाजपा एवं लोजपा सहित एनडीए ने शनिवार को राजेंद्र चौक से स्टेशन चौक तक कैंडल मार्च निकाला। कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष शिवराज यादव एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया। कैंडल मार्च में शामिल नेताओं के द्वारा जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादी होश में आओ, हिन्दुस्तान जिंदाबाद,मृत पर्यटक अमर रहे तथा पीएम मोदी आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं आदि गगनभेदी नारे लगाए गए।

U
कैंडल मार्च के दौरान जदयू जिला अध्यक्ष बबलू मंडल, लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने पहलगाम हमले को अमानवीय और हृदय विदारक बताते हुए कहा कि इस घटना से हर भारतीय का खून खौल उठा है। हमारी सरकार आतंकवादियों को ईंट का जवाब पत्थर से देगी।” उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Corona Update
error: Content is protected !!