खगड़िया
जल्द बनेगा ,मेडिकल कॉलेज ,Cm और जेपी नड्डा से मिला है ,असुवासन
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आगमन आज खगड़िया में हुआ

आपको बताते चलें कि आज हेलीकॉप्टर से कोशी कॉलेज के मैदान में आये । जहाँ कार्यकर्ता ने फूल माला सर सवागत किया गया ।
उनका कार्यक्रम जुबली पैट्रोल पंप के सामने गोल्डन रिसोर्ट में आयोजित 11 वां स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस के कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल हुवे ।
डेंटल डॉक्टर से मुलाकात कर ,सम्मानित भी किये ,
और अपने संबोधन में बोले की
डॉक्टर ने खगरिया का मन बढ़ाया है ।इसके लिए बधाई के पात्र है ।
खगड़िया में मेडिकल कॉलेज बनेगा CM से मिला है अस्वासन । और जल्द जनवरी में भी आऊँगा दो दिनों का प्रवास भी होगा खगड़िया के हर समस्या का समाधान होगा ।
Byte – बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी